लखनऊ में स्थित मॉल के बारे में आप सभी ने सुना होगा. मंगलवार को इस मॉल ने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में अपना स्थान बना लिया. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि दीवाली उत्सव पर रिले लाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां मॉल के कई दुकानों के ग्राहकों और कर्मचारियों सभी ने भाग लिया था. कार्यक्रम के दौरान पूरे माल में 350 दिए जलाए गए थे.
लोगों ने जलाए 350 दिए
मॉल में पहले लोगों को कतारों में बिठा दिया गया था. और बिना जले तेल के दिए हाथ में पकड़ा दिए. लोग इस तरीके से बैठाए गए कि कोई एक अच्छी डिजाइन बन सके. पहले दिए को सबसे पहले जलाया गया उसके बाद रिले के हर एक सदस्य को दिया अपने पिछले वाले सदस्य के दिए से जलाना था. 5 सेकेंड के अंदर अंदर दूसरे सदस्य को भी दिया जलाना था.
ऐसे ही देखते ही देखते 350 दियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.
ग्राहक बन गए थे गवाह
इस बात का गवाह कोई और नहीं बल्कि मॉल के ग्राहक थे. ग्राहकों ने अपनी स्टॉपवाच के जरिए पूरे वक्त को नोट किया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने उसे खुद वेरीफाई किया था. दिवाली के समारोह में यह रिले एक अलग नाम हासिल कर चुका है. यह लुलू माल की बहुत बड़ी उपलब्धि थी. जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस माल का उद्घाटन किया था.
यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता है. यह सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है. पूरे 2000 करोड रुपए की लागत से बना हुआ यह मॉल बेस्ट शॉपिंग मॉल्स में से एक है. लुलु ग्रुप के मुताबिक कोच्ची, बैंगलोर, तिरुवंतपुरम के बाद लखनऊ ऐसा चौथा शहर है जिसमें उसने अपना सुपरमार्केट खोला है.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन