शनिवार को गोविंदा को अपनी अपनी पत्नी सुनीता अहूजा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें गोविंदा अपनी कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनका हमशक्ल साफ दिख रहा है. उसके हमशक्ल ने उनके पैर छुए और उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता दिया. सुनीता ये सब देखकर एकदम से हैरान रह गई. उनके पति की कार्बन कॉपी भी उनके सामने खड़ी थी.
जहां एक ओर असली गोविंदा ने ब्लैक पेंट और ब्लैक शर्ट केरी किया था. वहीं दूसरी ओर उनके डुप्लीकेट ने वाइट शर्ट और रेड कलर का सूट पहना हुआ था. उनके डुप्लीकेट ने उनसे कहा कि “सर, मैं आपसे बहुत साल पहले मिला था, तब हमने मोबाइल फोन पर एक से अधिक तस्वीर ली थी. यह 23 साल पहले की बात है” जैसे ही गोविंदा ने वह तस्वीर देखी तो वह मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए और कहने लगे “बहुत प्यारा” गोविंदा फिर पपराजी से कहते हैं कि “मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है. लोग आज भी इतना प्यार देते हैं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.”
बता दें कि गोविंदा अपनी फैमिली के साथ हाल ही में इंडियन आईडल में दिखाई दिए थे. उनके एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना अहूजा हैं. टीना ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में गोविंदा 160 से ज्यादा हिंदी फिल्में कर चुके हैं.