जोक्स : एक शराबी मर के स्वर्ग पहुंचा.. पहुंचते ही उसे पूरा स्वर्ग घुमाया गया, बेचारे को विश्वास नहीं हो रहा था..तो उसने यमराज से पूछा कि मैं तो शराबी था..फिर स्वर्ग कैसे आ गया? यमराज बोले……

जोक्स : अध्यापक- बच्चों जले में नमक छिड़कना को उदहारण सहित समझाओ? सोमू- पेट्रोल पंप पर मोदी जी की मुस्कुराती हुई फोटो अध्यापक- शाबाश बेटा जोक्स : कितना भी पढ़-लिख लो…. ऑफिस के दरवाजे पर PUSH या PULL पढ़ कर दो सेकंड के लिए इंसान सोच में पड़ जाता है कि खींचना है या धकेलना है…!! जोक्स : चिंटू के पिताजी- मेरा बेटा पढ़ने में कैसा है? टीचर- बस ये समझ लीजिये कि आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसी के लिए की थी. जोक्स : संता एवेरेस्ट पर पहुंच गया वहां उसे एक पठान तंबाकू रगड़ता हुआ दिखा. संता- ये क्या है? पठान- मसाला संता- ओह! तो एवेरेस्ट मसाला आप ही बनाते हो जोक्स : पापा- नालायक, तूने अपनी मम्मी से ऊंची आवाज में बात की… बेटा- मुझे पता है पापा, आपको जलन हो रही है… पापा- मुझे किस बात की जलन? बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते ना… जोक्स : एक शराबी मर के स्वर्ग पहुंचा.. पहुंचते ही उसे पूरा स्वर्ग घुमाया गया, बेचारे को विश्वास नहीं हो रहा था..तो उसने यमराज से पूछा कि मैं तो शराबी था..फिर स्वर्ग कैसे आ गया? यमराज बोले…… तू जो रात को दारू के साथ खाने में मूंगफली दाने खा कर सो जाता था उसे उपवास में काउंट कर लिया गया है जोक्स : दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी.. पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई थी… दूसरी पड़ोसन: हो…तो फिर तुमने क्या किया? पहली पड़ोसन: जब मैं 24 साल की हुई तब जाकर घरवालों ने मेरी शादी करवाई… फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें. इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *