
जोक्स : शराबी (डॉक्टर से) – आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या? डॉक्टर – हां क्यों नही. शराबी –
जोक्स : एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था. मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी बगल में बैठी थी. मालिक की पत्नी बोली, “आपको बहुत तेज बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं” इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए… मुर्गा बोला, “एक बार पैरासीटामोल देकर भी देख लो जरा”
जोक्स : टीचर (पप्पू से )- बेटा आज घर जाना और सबसे कहना कि, “मुझे सब पता है” पप्पू (पापा से)- पापा मुझे सब पता है पापा (डरते हुए)- अरे बेटा, वो काम वाली तो बस कभी-कभी मुझसे मिलने आती है. ये ले 100 रुपये किसी से ना कहना पप्पू को कुछ समझ नहीं आया.. पप्पू (मम्मी से)- मम्मी मुझे सब पता है मम्मी- बेटा ये लो 200 रुपये, रामू काका तो बस रूम की सफाई के लिए आते हैं पप्पू (रामू काका से)- काका मुझे सब पता है सुनते ही रामू ने पप्पू को गले से लगा लिया… रामू काका (रोते हुए)- अपने पापा को गले नहीं लगाएगा बेटे पप्पू बेहोश…
जोक्स : टीचर अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो अपनी टीचर को अपनी मां समान समझो. पप्पू- क्या बात करती हो मैडम, फिर इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब हो जाएगा!!
जोक्स : एक लड़की का मोबाइल टॉयलेट में गिर गया. टॉयलेट से जिन्न प्रकट हुआ, जिन्न ने लड़की को गोल्ड का मोबाइल दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन..! लड़की ने कुल्हाड़ी वाली कहानी सुन रखी थी. इसलिए उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा, “ये सोने का मोबाइल मेरा नही है” जिन्न बोला, “अब रुलाएगी क्या? धो के देख तेरा ही है”
जोक्स : पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो? पत्नी- टॉयलेट साफ करके पति- hahahaha…बेवकूफ औरत वो कैसे? पत्नी- टॉयलेट मैं आपके टूथब्रश से साफ करती हूं, अब करो hahaha
जोक्स : एक डॉक्टर दामाद अपने ससुर का ऑपरेशन करने वाला था. दामाद ऑपरेशन थिएटर में आया तो ससुर ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़कर कहा कि, “मैं जानता हूं तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे, पर अगर कुछ अनहोनी हो गई तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी. उसका ख्याल रखना!!”
जोक्स : शराबी (डॉक्टर से) – आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या? डॉक्टर – हां क्यों नही. शराबी – तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.