
जोक्स : घर की घंटी बजी एक 35-40 उम्र की महिला ने दरवाजा खोला सेल्समन- बेबी, मम्मी नही है क्या घर में? वाशिंग पाउडर बेचने के लिए बात करनी थी. औरत-
जोक्स : डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए? मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी डॉक्टर- अरे, तो खाने से इनकार कर देते मरीज- डॉक्टर साहब, वही तो किया था…!!!
जोक्स : एक महिला अकेली रात को कहीं जा रही थी, पीछे से एक आदमी आया और बोला, “लिफ्ट चाहिए क्या? आपको घर तक छोड़ दूंगा” महिला- भाग जा यहां से वरना तेरा सर फोड़ दूंगी. तीन दिन से लिफ्ट लेकर घर जा रही हूं, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंच पायी
जोक्स : फूफा जी- बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे? भतीजा- बीटेक के लिए फॉर्म डाल रहे हैं, देखो क्या होता है फूफा जी- अगर रैंक अच्छी नहीं आई तो? भतीजा- तो फिर कहीं से सिंपल ग्रेजुएशन कर लेंगे फूफा जी- अच्छा मान लो इंटर में बाई चांस लटक गए तो? भतीजा- तो फिर एक मर्डर करेंगे, एक रिश्तेदार का खून हमारी कुण्डली में लिखा है
जोक्स : एक कैदी दूसरे कैदी से- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? पहला कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगे तो पुलिस ने पकड़ लिया दूसरा कैदी- वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी? दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.
जोक्स : एक 92 वर्ष के बुजुर्ग को एक एजेंट ने फोन किया ,”सर, स्टेट बैंक का म्युचुअल फंड लीजिए पांच साल में भाव दुगने हो जाते हैं” बुजुर्ग ने जबरदस्त उत्तर दिया, “बेटा मैं उम्र के उस मुकाम पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता” सेल्समन ने घर की घंटी बजाई।
जोक्स : घर की घंटी बजी एक 35-40 उम्र की महिला ने दरवाजा खोला सेल्समन- बेबी, मम्मी नही है क्या घर में? वाशिंग पाउडर बेचने के लिए बात करनी थी. औरत ने 10 पैकेट खरीद लिए…
जोक्स : पति-पत्नी साथ में लेटे थे, अचानक पत्नी ने कहा.. पति- जानू मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूं पत्नी- क्यों डार्लिंग? पति- जब मैं तुमको प्यार करता हूं तो पड़ोसन के बारे में सोचता रहता हूं पत्नी- तुमने मुझे धोखा दिया है! मैं तो जब भी पड़ोसी से प्यार करती हूं हमेशा तुम्हारे बारे में ही सोचती हूं पति बेहोश…
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.