
जोक्स : साधू- बच्चा लाओ कुछ दक्षिणा दे दो, तुम्हें स्वर्ग मिलेगा लड़का- ठीक है, दक्षिणा में..
जोक्स : साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी टीचर (पप्पू से- तुम बताओ जिन्दा रहने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है? पप्पू- नहीं पता टीचर- जो आता है वही बता दो पप्पू- जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, एक मुलाकात जरूरी है सनम दे थप्पड़..दे थप्पड़..
जोक्स : बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? लड़का- हां बॉस- कुछ बोल कर दिखाओ लड़का- डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन बॉस- अबे! अंग्रेज की औलाद चल निकल यहां से..
जोक्स : साधू- बच्चा लाओ कुछ दक्षिणा दे दो, तुम्हें स्वर्ग मिलेगा लड़का- ठीक है, दक्षिणा में मैंने आपको दिल्ली दी साधू- दिल्ली क्या तुम्हारी है, जो मुझे दे रहे हो? लड़का- तो स्वर्ग क्या आप के पिताजी ने खरीद रखा है?
जोक्स : पापा- नालायक, तूने मम्मी से उंची आवाज में बात की बेटा- मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है पापा- मुझे किस बात की जलन? बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते
जोक्स : खूब लंबा-तगड़ा एक पहलवान बस में चढ़ा. कंडक्टर- भाई साहब, टिकट? पहलवान- हम टिकट नहीं लेते कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका लेकिन कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया. पहलवान रोज बस में चढ़ता और कंडक्टर को रोज वैसा ही जवाब मिलता. कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा. 5 महीने में कंडक्टर ज़िम में कसरत करके पहलवान की तरह तगड़ा हो गया. पहलवान फिर बस में चढ़ा…. कंडक्टर- भाई, टिकट ले ले पहलवान- हम टिकट नहीं लेते कंडक्टर छाती चौड़ी करके बोला- क्यों नहीं लेता बे? पहलवान- पास बनवा रखा है इसलिए नहीं लेता Moral: कुछ बातें दिल पर नही लेनी चाहि
जोक्स : सुबह-सुबह आवाज़ आई पप्पी तो लेल्लो..पप्पी तो पप्पी तो लेल्लो..पप्पी तो पति ने बाहर जाकर देखा तो राजस्थानी छोरी पपीता बेच रही थी. बीवी- हो गयी तसल्ली, मैं रोकती तो मुंह फुला लेते
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.