जोक्स : डॉक्टर- आपको कभी निमोनिया से तकलीफ हुई थी क्या? मरीज- हाँ, एक बार डॉक्टर- कब? मरीज-

जोक्स : जैसे ही शाम को में अपने दोस्तों से मिलने गया तो देखा कि सब मिलकर रामू को पीट रहे थे… मैंने पूछा- क्या हुआ भाई, इस बेचारे रामू को क्यों पीट रहे हो? एक दोस्त बोला- रामू कह रहा था कि “मैंने सूर्यवंशम फिल्म नहीं देखी, डाउनलोड कर दे” फिर क्या मैंने भी दो लगा दिए… जोक्स : पत्नी- देखो हमारी पड़ोसन हर रविवार अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है. पर क्या आप कभी लेके गए? पति- मैंने तो उससे 4-5 बार पूछा पर वो हर बार मना कर देती है. जोक्स : बहु (ससुर से)- बाबूजी इलायची खत्म हो गयी है, आप बाजार से आते हुए ले आएंगे? ससुर- बेटा, इलायची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता बहु- जी ठीक है, मैं आगे से ध्यान रखूंगी अगली बार… बहु- पिताजी, मांजी खत्म हो गयी है, बाजार से लेते आना जोक्स : डॉक्टर- आपको कभी निमोनिया से तकलीफ हुई थी क्या? मरीज- हाँ, एक बार डॉक्टर- कब? मरीज- स्कूल में, जब टीचर ने इसकी स्पेलिंग पूछी थी जोक्स : सिपाही- चल भाई, तेरी फाँसी का समय हो गया कैदी- पर मुझे तो फाँसी 20 दिन बाद होने वाली थी सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गाँव का है इसलिए तेरा काम पहले. जोक्स : चौधराइन ने चौधरी से कहा- अब तू हुक्का मत पिया कर… चौधरी बोला- रै बावली…तन्नै के पता… इसमें तीन देवता निवास करैं सैं… नीचे जल देवता, बीच में पवन देव और ऊपर अग्नि देवता…!! अब चौधरी हुक्का पीता है और…चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है जोक्स : एक औरत ने हिरनी का मटन पकाया. बच्चे ने पूछा- ये क्या चीज पकाई है? औरत- नाम नहीं बताउंगी लेकिन हिंट देती हूं. जो सही जवाब देगा उसे चाकलेट दूंगी. उसने शरमाते हुए हिंट दिया… ये वो है जो तुम्हारे पापा अकसर मुझे प्यार से बुलाते थे एक बच्चा चिल्लाया- कोई मत खाना रे, आज खाने में चुड़ैल पकी है!! हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें. इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *