
जोक्स : लड़की- जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आए थे. लड़का- अच्छा क्या हुआ फिर? लड़की- जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा मैं तो उल्टे पांव भाग आई लड़का-
जोक्स : डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर हैं, फिर भी इतना क्यों डर रहे हैं? मरीज- जिस ट्रक से मेरा एक्सीडेंट हुआ था उसपे लिखा था, “जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे”
जोक्स : सोनू की क्लास में टीचर ने बच्चों को समझाते हुए बोला, “बच्चों, ग़रीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए” सोनू एक दम से बोला- अच्छा अब समझा टीचर- क्या? सोनू- तभी पापा नौकरानी को गले लगाते हैं, मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को. टीचर बेहोश…
जोक्स : कोच- मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूं बच्चा- सब कुछ? कोच आत्मविश्वास के साथ- हां, सब कुछ बच्चा- नेट में कितने छेद होते हैं? कोच अभी भी उस अद्भुत बालक के चरणों में पड़ा हुआ है
जोक्स : नौकरानी- मालकिन मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए मालकिन-अगर तू छुट्टी पर चली गयी तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा, टिफ़िन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोयेगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा… नौकरानी(शर्माते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ही ले जाऊं?
जोक्स : लड़की- जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आए थे. लड़का- अच्छा क्या हुआ फिर? लड़की- जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा मैं तो उल्टे पांव भाग आई लड़का- उल्टे पांव मत भागा कर, नहीं तो लड़के वाले समझ जाएंगे कि तू चुड़ैल है
जोक्स : इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा, “ये कॉलेज कैसा है?” चौकीदार- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराते ही डॉक्टर ने पत्नी को बुलाकर पूछा, “पेशेन्ट का मेडिक्लेम है, जिससे इलाज अच्छा हो और आपको ख़र्च की चिंता ना रहे?” पत्नी- -डॉ साहब, इलाज-विलाज, मेडिक्लेम छोड़िए… एलआईसी है, उस पर ध्यान दीजिये
जोक्स : डॉक्टर के पास एक मरीज खांसी की दवाई लेने आया. डॉक्टर ने खांसी के एक मरीज को मोशन लगने की दवा दे दी. कंपाउंडर- आपने मोशन की दवाई क्यों दी? डॉक्टर- अब वो खांसने से पहले सौ बार सोचेगा.
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.