
जोक्स : शादी के मंडप पर दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला… मे आई किस यू डार्लिंग? तो दुल्हन शर्माते हुए बोली-
जोक्स: पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया – बोली कहां हो…?
पति- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास, जहां तुमने हार पसंद किया था
पिछले नए को, याद आई वो शॉप..?
पत्नी- मुंह बनाते हुए बोली हां याद है…
पति- सॉरी यार मैं उस समय तुम्हें हार दिला नहीं सका था
मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा…
पत्नी- ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है…
आप कितने अच्छे हैं, मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं
बताइए आज क्या बना दूं आप के लिए…?
पति- अरे भगवान, मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हूं,
कितने ले लूं तुम्हारे लिए… और तू आज मटर पनीर बना…
पत्नी- कोमा में…!
जोक्स: लड़की- यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी…!
ब्वॉयफ्रेंड- wow, तुमने BMW खरीद ली…लेकिन इतने पैसे आए कहां से…?
लड़की- अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं…
बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना…!
जोक्स: पत्नी- तुम इतनी शराब क्यों पीते हो?
पति- डार्लिंग नशे में तुम कितनी सुंदर लगती हो, मैं तुम्हारी तारीफ करने के लिए ही तो पीता हूं।
पत्नी- तुम भी ना, लाओ एक और पेग बनाती हूं।
जोक्स: डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया…!!
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रद्धा से बोला –
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए…!
जोक्स: अध्यापक ने एक छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था…?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था…
अध्यापक- कैसे…?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई
इमारतों का निर्माण किया था…
जोक्स: संता (ऑटो ड्राइवर से बोला) – गुरुद्वारे जाओगे…?
ड्राइवर- हां, बिल्कुल जाऊंगा…
संता ने जेब से पॉलिथीन निकाला और ड्राइवर को देते हुए बोला –
वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना…
जोक्स: पप्पू की टीचर- कितनी बदबू आ रही है तुझ से, कल मम्मी को बुलाकर लाना…!
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से- अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो…!
पप्पू की मम्मी- आप बच्चों को पढ़ाया करो, उन्हें सूंघा मत करो..
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.