जोक्स : लड़का- तुमको पता है, हमारे पूर्वज पत्थरों से आग लगाते थे? लड़की- इसमें क्या है, हम तो अपनी बातों से ही लगा देते हैं… लड़का बेहोश…
जोक्स : सास- सो जा बेटा..अभी इतनी जल्दी उठने की क्या जरुरत है? बहू- नहीं मम्मी जी…अभी तो डीपी चेंज करनी है, स्टेटस भी अपडेट करना है और सबको गुड मॉर्निंग मेसेज करना है. मैसेज करने के बाद बस सो ही रही हूं. जब आप उठो तब मेरी भी चाय बना कर आवाज लगा देना मैं उठ जाउंगी.
जोक्स : एक दिन रघु अपने दोस्त रमन के साथ बैठकर बातें कर रहा था रघु (रमन से)- यार, एक छोटा सा रास्ता भी मुश्किल महसूस होता है जब कोई साथ चलने वाला ना हो रमन- लेकिन कभी-कभी एक बड़ा और मुश्किल रास्ता भी जल्दी खत्म हो जाता है रघु- कैसे? रमन- जब कुत्ता पीछे लगा हो

जोक्स : एक कंजूस जंगल से गुजर रहा था कि अचानक उसके पांव में कांटा चुभ गया. कंजूस बोला- अच्छा हुआ चप्पल पहनकर नहीं आया, वरना उसमें छेद हो जाता.
जोक्स : एक आदमी ने अकेले जा रही एक महिला का हाथ पकड़ लिया. आदमी(एक औरत से)- आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है. औरत ने ज़ोरदार थप्पड़ आदमी के मुंह पर मारा आदमी- कमाल है, आदत भी वही है
जोक्स : टीचर ने पूछा- पास्ट और फ्यूचर टेंस का उदाहरण देकर बताओ? चिंटू- एक खूबसूरत लड़की को देखकर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं. टीचर बेहोश…

ससुर- आइए दामाद जी, आज सुबह-सुबह अचानक कैसे दर्शन दे दिए? दामाद- आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली ‘जहन्नुम में जाओ’ बस आ गया…
पत्नी- तुमने शादी से पहले क्यों नहीं बताया कि तुम्हारी रानी नाम की एक और पत्नी है? पति- बताया तो था, “तुम्हे रानी की तरह रखूंगा”
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.