जोक्स : घर जाते हुए व्हाट्सअप देख रहा था | पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नही चला | और आश्चर्य ये है कि उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी सिरीयल में ध्यान होने के कारण उसे भी नही पता चला… आगे …. कहानी….. मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया और मुझे देखते ही “साॕरी गलत घर में आ गया” कहकर बाहर निकल गया.. Facebook में व्यस्त था बेचारा |
जोक्स : भिखारी – बेटा कुछ दे दे संता – दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा भिखारी – बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा संता – तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूं भिखारी – अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है संता – . . . . तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या जो प्लॉट काट रहा है!
जोक्स : पापा (गुस्से में) :- एक काम नहीं होता तुमसे, तुमको “धनिया का पत्ता” लाने बोला था तो तुम “पुदीना” ले आये हो। तुमको धनिया औऱ पुदीना में फ़र्क पता नहीं चलता। तुम जैसे बेवकूफ को घर में रखने से अच्छा है कि तुम घर से निकल जाओ। बच्चा :-साथ ही चलते हैं घर से..?? पापा:- क्यो?? बच्चा :- क्योकि……. मम्मी कह रही है कि ये मेथी है।।
जोक्स : पत्नी – डार्लिंग , सुनते हो…मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है !! पति – उस्मान भाई होगा… पत्नी – आपने कैसे पहचाना ?? पति – वो साला कबाड़ का व्यापारी है !!
जोक्स : पप्पू एक मुजरेवाली के पास उसका डांस देखने गया!! मुजरेवाली – अभी हमने आपको डांस दिखाकर खुश किया, अब आप हमको खुश कर दो (पैसा देकर ) हुजूर?? पप्पू भावुक हो गया और बोला – अच्छा बहिन, अब तू बैठ मैं नाचता हूं!!
जोक्स : यारों मेरी किस्मत तो देखिये!! कल रात मैंने टूटते हुए तारे से एक गर्लफ्रेंड मांगी……. और साला तारा आसमान में वापिस जाके जुड़ गया!!
जोक्स : महिला- हेलो सर, मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना चाहती हूं। आप मेरे एक बच्चे के पिता हैं। आदमी हैरान होकर बोला- क्या…! तुम प्रिया हो? महिला- नहीं। आदमी- फिर श्वेता? महिला- नहीं। आदमी- तो सिमरन हो? महिला- नहीं सर, नहीं! मैं आपके बेटे की क्लास टीचर हूं
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.