मजेदार जोक्स : एक दिन संता और बंता एक होटल में खाना खाने जाते हैं, और वेटर को एक प्लेट बटर चिकन लाने के लिए कहते हैं, जैसे ही वेटर बटर चिकन लेकर आता है, बंता –

Jokes: एक दिन संता और बंता एक होटल में खाना खाने जाते हैं, और वेटर को एक प्लेट बटर चिकन लाने के लिए कहते हैं, जैसे ही वेटर बटर चिकन लेकर आता है, बंता झट से चिकन का बड़ा टुकड़ा उठा कर खाने लगता है! यह देख संता को बहुत बुरा लगता है तो वह बंता से कहता है, “बंता खाने में तुम्हे थोडा धैर्य रखना चाहिए और खाने कि मेज़ पर थोड़ी तमीज से पेश आना चाहिए!” यह सुन बंता, संता से पूछता है, ” अच्छा अगर तुम्हे पहले चिकन उठाने का मौका मिलता तो तुम कौनसा टुकड़ा उठाते?” संता जवाब देता है, ” मैं निसंदेह ही छोटे वाला टुकड़ा उठता!” यह सुन बंता तुरंत जवाब देता है, ” जब तुम्हे छोटा टुकड़ा ही खाना था, तो अब तुम किस बात के लिए इतना तड़प रहे हो!” Jokes: पत्नी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है? पति- हां सर एक बुजुर्ग धीरे धीरे अपने घर जा रहे थे.. मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया जल्दी पहुंच गए। Jokes: पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूं। पति- पगली खून के रिश्तों में शादी कहां होती है…? Jokes: सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं… क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…? महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…? सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है…! Jokes: पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया… महिला वेटर- सर क्या लेंगे…? पप्पू- आपका नंबर… फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई…! Jokes: पप्पू की टीचर- कितनी बदबू आ रही है तुझ से, कल मम्मी को बुलाकर लाना…! अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से- अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो…! पप्पू की मम्मी- आप बच्चों को पढ़ाया करो, उन्हें सूंघा मत करो…! Jokes: पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा – आपने पहचाना मुझे…? लड़की- नहीं, आप कौन हो…? पप्पू- मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था…! हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें. इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *