जोक्स : पत्नी- मेरे जन्मदिन का गिफ्ट कहां है? पति- वह सड़क पर लाल रंग की कार देख रही हो क्या? पत्नी खुशी से चिल्लाने लगती है… पति- बस उसी रंग की तेरे लिए लिपस्टिक लाया हूं.
जोक्स : टीवी रिपोर्टर ने एक जख्मी से पूछा.. रिपोर्टर- जब बम गिरा तो क्या वो जोर से गिरा? जख्मी (गुस्से में)- नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला- dhummm
जोक्स : मां- तू तो गुस्सा था और खाना नहीं खाने वाला था, अब क्यों खा रहा है? पप्पू- बस ऐसे ही मन करने लगा तो खा रहा हूं मां- सही-सही बोल, उस कमीनी ने तुझे कसम दी होगी खाना खाने के लिए
जोक्स : जज- तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका के अपने काबू में रखा हुआ है? मुजरिम- जी जज साहब…वो बात ये है कि… जज- सफाई नहीं चाहिए मुझे यार…तरीका बता, तरीका
जोक्स : रामू ने राजू से कहा, “ये बताओ कि क्या कोई औरत किसी आदमी को लखपति बना सकती है?” राजू- बिल्कुल बना सकती है, लेकिन शर्त यह है कि वह आदमी पहले से ही करोड़पति हो
जोक्स : टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया टीटी- टिकट दिखा पप्पू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं टीटी- क्या सबूत है? पप्पू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.