जोक्स: दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए… पहला बोला- अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या? दूसरा- नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं पहला- ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं!
जोक्स: मुन्नाभाई- ए सर्किट, ये कुत्ते पूछ क्यों हिलाते हैं? सर्किट- कॉमन सेंस की बात है भाई, अब पूछ कुत्ते को तो नही हिला सकती ना!!
जोक्स: रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था… रामू- उठ बे बेटा- क्या हुआ? रामू- स्कूल क्यों नहीं गया? बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने से इज्जत कम हो जाती है. रामू बेहोश

जोक्स: डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला? पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया, मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला? पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना
जोक्स: अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो तो उसकी निशानी क्या है? छात्र- मांग का सिंदूर अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है? छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर अध्यापक- आजकल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं? छात्र- देश में इतना आतंकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं.

जोक्स: बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल बच्चा- कमाल है !!! इतनी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ली
जोक्स: LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया… गुस्से से पिता- यह क्या है? बच्चा- पिताजी, मैडम के पास स्टार खत्म हो गए थे
इसलिये उन्होंने मून दे दिया
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.