Jokes: 6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया। फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला – बेटा, मेरी तरफ देखो, इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा। चिंटू – बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना, हाई रिज़ोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए। वरना पैसे नहीं मिलेंगे। काम पर ध्यान दे। बोलता है कबूतर निकलेगा। तेरे ताऊ ने कबूतर डाला था कैमरे में।
Jokes: चम्पू लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे। घोंचू ने पूछा- क्या हुआ यार? तुम्हारी यह हालत कैसे हुई? चम्पू- क्या बताऊं यार, बीवी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी। घोंचू- कैसी तरकीब? चम्पू- मेरी बीवी ने मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था। मैं वापिस आ रहा था, तो मुझे ‘आप’ का कार्यकर्ता समझ लिया और मेरी जमकर धुलाई कर दी।

Jokes: एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा। मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा- साहब माफ कीजिए। एक बार छोड़ दीजिए। मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है। टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया। इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी। टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा- क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है? नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया- जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं।
Jokes: एक बार चम्पू बाज़ार से कपड़ा खरीदने गया, दुकान पर पहुंच कर… चम्पू : शर्ट का कपड़ा दिखाइए… दुकानदार : सर, प्लेन में दिखाऊं….??? चम्पू : नहीं हेलीकॉप्टर में दिखा….हरामखोर, बंदर की औलाद… मुझे क्या बंदर समझ रखा है, दिखा नहीं कि मजाक शुरू…।

Jokes: प्रदर्शनी में बहुत भीड़ थी। रमन ने एक महिला से कहा- माफ कीजिए! मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं। महिला- लेकिन क्यों? मैं तो आपको जानती भी नहीं। रमन- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो कहीं भी होगी गो-ली की तरह यहां पहुंच जाएगी।
Jokes: पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो… . . राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है . पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

Jokes: एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…! . . पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!