जोक्स : पत्नी- अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे…? पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) –

आज के समय में हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से बच सकते हैं। तनाव से बचने का हंसी सबसे अच्छा उपाय है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सेहतमंद रहने के लिए लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। हंसने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल चुटकुले लेकर आए हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप जरूर हंसेंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला..

जोक्स: एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं… फाइनेन्शियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया

जोक्स: संता- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है, मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है। बंता- वो कैसे? संता- मैंने कहा… आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं।

जोक्स: बेटा (पापा से) – कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है… पापा- क्यों…? बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी…! पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान बढ़ेगी…

जोक्स: ट्रेन में दो यात्री… पहला- व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है… दूसरा- वो कैसे…? पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था… लेकिन मैं तो आगे आ गया…

जोक्स: पत्नी- अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे…? पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) – जहां गम भी ना हो, आंसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पले… पत्नी- देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता। मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी..

जोक्स: पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा… पत्नी हलकान हो रही थी। अपनी मां को फोन करके दुखड़ा सुना रही थी- इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो चुड़ैल…? मां ने सांत्वना दी- तू हमेशा उल्टा ही क्यों सोचती है बेटी? हो सकता है कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो…!!! पत्नी बेहोश…

जोक्स: पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी… तभी पति की आंख खुल गई… पति- पगला गई हो क्या, सुबह-सुबह मेकअप…? पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेसलॉक लगा दिया था और अब वो मुझे पहचान नहीं रहा..

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *