मजेदार जोक्स : पति घर पर बहुत उदास आता है… बीवी- क्या हुआ ? पति- मेरे आफिस की बिल्डिंग गिर गई और मेरे सब साथी मारे गए? बीवी- तुम कैसे बच गए?? पति-

जोक्स : मैंने मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय एक Black label की बोतल ख़रीदी। मोटरसाइकिल स्टार्ट की और घर की ओर चल पड़ा। फिर मेरे दिमाग ने काम किया, सोचा अगर कहीं रास्ते में मैं गिर गया तो बोतल टूट जायेगी तो घर पर जाकर मैं क्या पियूगां। इसलिए मैंने पूरी बोतल वहीं गटक ली। आपको यकीन नहीं होगा मेरा निर्णय बिलकुल सही था, मैं रास्ते में चार बार गिरा..!

जोक्स : स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या : जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती, जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती। जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती, और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती. जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती, और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती। अंत में यदि सभी अच्छी मिल भी जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती. अब बचा आखिरी में बेचारा पति…तो कसम से आज तक वो किसी को भी अच्छा नहीं मिला।

जोक्स : पति घर पर बहुत उदास आता है… बीवी: क्या हुआ ? पति: मेरे आफिस की बिल्डिंग गिर गई और मेरे सब साथी मारे गए? बीवी: तुम कैसे बच गए?? पति: सिगरेट पीने बाहर गया था. ? बीवी: भगवान का शुक्र है तुम बच गए ?? पति TV चालू करता है ? उसमे समाचार में मुख्यमंत्री मरने वालों को 2-2 करोड़ रु. देने की घोषणा करता है? बीवी: मैं परेशान हो गयी हूँ तुम्हारी इस सिगरेट पीने की आदत से ?

जोक्स : पत्नी अपने पति से – ये कैसी फोटो खिंची है तुमने पीछे कुतिया खड़ी दिखाई दे रही है!! मुझे फेसबुक पर डालनी थी…….. पति चाय की चुसकी लेते हुए – हाँ तो उसमें क्या हो गया लिख दो कि आगे वाली मैं हूँ!!!

जोक्स : महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो।
महिला- किस समय? 
पति- जब कोई खाने को पूछे!

जोक्स : एक बार बस कंडक्टर ने बच्चे से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारे पिता चौकीदार हैं क्या?
बच्चा बहुत ही शरारती था…
वो बोला- आप हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारे पिता हमेशा मांगते रहते हैं क्या?

जोक्स : बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा 
बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया।

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244