मजेदार जोक्स : पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ.. पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं… पति- वाह वाह…! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी-

Jokes: एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ कार में जा रहा था। गर्मियों के दिन थे और खिड़कियां बंद थीं। उसने अपनी प्रेमिका से कहा: जरा कार की खिड़कियां तो खोल दो, बहुत गरमी है। प्रेमिका चिल्लाई: तुम्हारा दिमाग खराब है? इस तरह तो हमारे पड़ोसी जान जाएंगे कि हमारी कार एयरकंडीशन्ड (Airconditioned) नहीं है!

Jokes: एक लड़के की मंगनी एक बहुत खूबसूरत लड़की से तय हुई, वो दोनों पूरा दिन-रात whatsapp पे बात करते रहते थे। आखिर शादी के बाद पहली रात को जब लड़के ने लड़की का घूंघट उठाया तो बोला, “तुम सच में बहुत खूबसूरत हो, तुम्हें क्या तोहफ़ा दूँ।” लड़की शरमाई और बोली, “दो आप ता दिल तले!”………शिक्षा: क्या फायदा हुआ कुछ कॉल के पैसे बचाकर, कम से कम एक फ़ोन तो कर लेना चाहिए था। यह है Whatsapp का नतीजा!

Jokes: नोट असली है या नकली जांचने के लिए ये करें: नोट को चार बार फोल्ड करें, नोट को मजबूत जगह पर रखे, हथौड़ी या पत्थर से नोट पर पाँच चोट मजबूती से मारे, नोट को सीधा करें, गाँधी जी के चश्मे को ध्यान से देखें अगर चश्मा टूट गया हो तो नोट नकली है।

Jokes: फ्लाइट के दौरान एक पायलट यात्रियों को सूचना देने के उपरान्त माइक बंद करना भूल गया। दूसरे पायलट से बोला, अब मैं पहले एक कॉफी पियूँगा फिर एयर होस्टेस को किस्स करूँगा! एयर होस्टेस जो कि विमान के अंदर थी, यह सुनते ही माइक बंद करने के लिए पायलट के केबिन की ओर भागी पर हड़बड़ी में फिसल कर गिर पड़ी। एक बुजुर्ग यात्री बोले, `बेटी, आराम से जा, पहले वो कॉफी पिएगा!”

Jokes: पति: तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे? (पत्नी खामोश रही) पति चिल्लाकर: मैं इस खामोशी को क्या समझूं? पत्नी: हाय रब्बा! गिन तो रही हूं। चिल्ला क्यों रहे हो?

Jokes: घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा। सास: ऐसा क्यों? घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।

Jokes: पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ.. पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं… पति- वाह वाह…! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो..

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244