हिन्दी जोक्स : पप्पू- एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया. मैं घर पहुंचा घंटी बजाई. राजू- फिर क्या हुआ? पप्पू- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला, वो बहुत सुंदर थी राजू- फिर क्या हुआ? पप्पू-

जोक्स : बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था. बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो? बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं? यह जीन्स उसी की है. पिताजी बेहोश…

जोक्स : टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डालकर छात्रों से पूछा… सर- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं? छात्र- सर नहीं घुलेगा सर- शाबाश, लेकिन तुम्हे कैसे पता? छात्र- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते.

जोक्स : छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला.. बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं पिता- कैसे बेटा? बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.

जोक्स : पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज़ किया तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा. चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा. पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, “तो फिर मैं इंकार समझूं”

जोक्स : एक दिन एक हाथी लकड़ियों से बना हुआ पुल पार कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुयी थी. जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा या फिर मैं नीचे उतरूं?

जोक्स : पप्पू- एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया. मैं घर पहुंचा घंटी बजाई. राजू- फिर क्या हुआ? पप्पू- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला, वो बहुत सुंदर थी राजू- फिर क्या हुआ? पप्पू- वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है. मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा. तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है. राजू- फिर? पप्पू- अब उन्हें ये कौन बताए कि मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *