जोक्स: चिंटू- यार एक गड़बड़ हो गई है गोलू- क्या हो गया भाई? चिंटू- मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहता था कि कुछ अलग किया करो गोलू- हां तो तुमने क्या कर दिया? चिंटू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को अलग करवा दिया. अब वह मुझे बंदूक लेकर ढूंढ रहा है
जोक्स: अध्यापक- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे की परवाह करते हैं, इसका कोई उदाहरण दो. छात्र- बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है मास्टर ने रिटायर की अर्जी लगा दी है….
जोक्स: पप्पू की बीवी मायके गयी हुई थी.
पत्नी ने रात को फोन किया.
सुनो जी, मैं कमरे में अकेली हूं.
बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूं. पप्पू ने कहा- कमरे में टीवी है?
पत्नी- हां है
पप्पू- कोई हॉरर फिल्म चला ले बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा. हर पल ऐसा लगेगा कोई पीछे खड़ा है.
जोक्स: लड़को देखने गए एक परिवार के सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी. हमारी लड़की की आवाज कोयल जैसी है, उसकी गर्दन मोरनी जैसी है, चाल हिरणी जैसी है और स्वभाव में गऊ जैसी है… इस पर लड़के ने कहा- जी, इसमें कोई इंसानी गुण भी है क्या?
जोक्स: पिंकी- कल तुम्हारे घर ताला लगा था, कहां गयी थी? चिंकी- पति के साथ पिकनिक मनाने. पिंकी- फिर तो खूब मजा आया होगा. चिंकी- नहीं यार, मेरे पति पानी लेने उतरे थे लेकिन बस चल पड़ी तो वो बस स्टैंड पर ही रह गए. पिंकी- फिर? चिंकी- फिर क्या, पूरे रास्ते प्यासा ही रहना पड़ा.
जोक्स: टीटू एक डॉक्टर के पास गया….. टीटू- देखिये डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है. डॉक्टर- ऐसा कैसे हो सकता है, ये तो बड़ी ही अजीब बात है..!! टीटू- अरे डॉक्टर साहब! अजीब बात तो ये है कि मैंने तो टमाटर के बीज डाले थे.
जोक्स: बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को कहा ‘पैसे नहीं हैं’ ग्राहक- और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में. कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा- साले, बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है भिखारी….
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.