Jokes: पप्पू: दादी मुझे नींद नहीं आ रही तो चलो हम बातें करते हैं। . . दादी: ठीक है। . . पप्पू: दादी क्या हम हमेशा 5 ही रहेंगे आप, मां, पापा बहन और मैं? . . दादी: नहीं बेटा आपकी शादी हो जाएगी तो हम 6 हो जाएंगे। . . पप्पू: फिर बहन की शादी हो जाएगी और वो चली जाएगी तो हम फिर पांच हो जाएंगे। . . दादी: फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो हम फिर से 6 हो जाएंगे। . . पप्पू: दादी फिर आप मर जाओगी तो हम फिर से 5 हो जाएंगे। . . दादी: सो जा पकाऊ कुत्ते, मेरा दिमाग मत खा। मैं तेरी शादी की बात कर रही हूं और तू मुझे शमशान भेजने की प्लानिंग कर रहा है…
Jokes: एंड्रॉयड के नाम मुझे ये एंड्रॉयड के नए-नए वर्जन के नाम आजतक समझ में नहीं आए-कपकेक, डोनट, क्लेयर, फ्रोजन योगर्ट, जिंजर ब्रेड, हनीकॉम्ब, आइसक्रीम सेंडविच, जैलीबीन, किटकैट, लॉलीपॉप…. अब क्या रखेंगे – रसगुल्ला, रसमलाई, रसभरी, गुलाबजामुन?

Jokes: आंटी : और बेटा कैसे हो? गोलू : बस बढ़िया। आंटी : और पापा? गोलू : जी वे भी बढ़िया हैं। आंटी : और मम्मी? गोलू : जी वे भी अच्छी हैं। आंटी : भाई? गोलू : वह भी एकदम मस्त। आंटी : और क्या चल रहा है? गोलू : बस ऐसे ही बेमतलब के सवालों का जवाब दे रहा हूं।
Jokes: गोलू – इस आईने की क्या कीमत है? दुकानदार-एक हजार रुपए। गोलू-यह तो बहुत महंगा है। क्या इसमें कोई खास बात है? दुकानदार-आप इसे 100वीं मंजिल से नीचे गिराएंगे तो यह 99वीं मंजिल तक नहीं टूटेगा। गोलू-वाह क्या कमाल का आईना है। इसे पैक कर दीजिए।

Jokes: संता- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो? बंता- भाई अब क्या बताऊं, तुम्हारी भाभी ने नाक कटवा दी। संता- वो कैसे? बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए। संता- इसमें क्या नाक कटवा दी? बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं। संता अब बंता को समझाने में लगा है।
Jokes: संता- घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नहीं? बंता- घोड़ी पर बैठाकर दूल्हे को भागने का आखिरी मौका दिया जाता है।

Jokes: पप्पू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
सुरेश- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
पप्पू- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
सुरेश- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.