जोक्स : बाप: मैं तुम्हारी शादी अपनी मर्जी से करूंगा. बेटा : नही . बाप: लडकी अंबानी की बेटी है . बेटा : फिर ठीक है. बाप अंबानी के पास गया. बाप: मैं तुम्हारी बेटी को बहु बनाना चाहता हूं. अंबानी : नही . बाप: मेरा बेटा वर्ल्ड बँक का CEO है . अंबानी : फिर ठीक है . बाप वर्ल्ड बँक के प्रेसिडेंट के पास जाता है . बाप: मेरे बेटे को बँक का CEO बना दो . प्रेसिडेंट : नही . बाप : वो अंबानी का दामाद है . प्रेसिडेंट : फिर ठीक है . ये है मोदी स्टाइल …. नौकरी भी मिली और छोकरी भी..हंसो मत . मार्केट मे नया आया है …
जोक्स : एक होनहार छात्र से किसी ने पूछा कि कितने बजे सोते हो? बोला किताब उठा लूं तो 9 बजे और मोबाइल उठा लूं तो 2 बजे
जोक्स : पप्पू – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं हैं?? बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!! पप्पू – क्यूँ सर बॉस – वो गाँव की हैं ना!! पप्पू – ओहह, माफ़ करना मुझे लगा केवल आपकी हैं!! पप्पू अस्पताल में!!
जोक्स : पत्नी अपने पति से – ये कैसी फोटो खिंची है तुमने पीछे कुतिया खड़ी दिखाई दे रही है!! मुझे फेसबुक पर डालनी थी…….. पति चाय की चुसकी लेते हुए – हाँ तो उसमें क्या हो गया लिख दो कि आगे वाली मैं हूँ!!
जोक्स : भोलापन तो देखिए … एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी।। वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।। तो वो उसको देखकर बोला कि – आपकी दो पत्नियां हैं क्या??
जोक्स : टीटू डॉक्टर के पास गया…. डॉक्टर : कोनसा ग्रुप है तेरा टीटू ?? टीटू :funnyjok_12 हैं डॉक्टर साहब: अरे मैं ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं इंस्टाग्राम की औलाद
जोक्स : सही बात… फेसबुक पर ऐसे लोगों को भी प्यार मिल गया है… . . जिन्हें मोहल्ले की दुकान पर भी उधार नहीं मिलता…!!! टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.