मजेदार जोक्स : पप्पू : डॉक्टर साहब, पेट मे खराबी है पौटी की जगह नूडल्स निकल रहे हैं . . . डॉक्टर परेशान ! ! ऐसा कैसे हो सकता है ? मेरे सामने कर के दिखा . . .

जोक्स: एक अंग्रेज पाकिस्तान गया। उसने हवाई अड्डे से लाहौर शहर जाने के लिए टैक्सी ली। रास्ते में सुनसान जगह पर ड्राईवर ने टैक्सी रोकी और उसका सब कुछ लूट लिया, कपड़े भी उतरवा लिए ताकि ज्यादा भाग दौड़ ना कर सके, शोर न मचा सके, उसे वीराने में फेंक दिया। अंग्रेज शर्म के मारे एक पेड़ के पीछे खड़ा हो कर मदद की उम्मीद करने लगा। तभी एक पठान उधर से गुजरा तो अंग्रेज ने उसे आवाज लगाई। पठान – ओहो! ये क्या हुआ लाले दी जान? अंग्रेज ने सारी बात बताई। पठान अपना नाड़ा खोलते हुए बोला – यारा, तेरा आज दिन ही खराब है।

जोक्स: अगर 35-36 की उम्र तक तुम किसी के बाबू-शोना नहीं बन पाए हो… . तो . समझ लो तुम सिर्फ जनगणना के लिए ही पैदा हुए हो…!

जोक्स: बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा- क्यों बेटी, रो क्यों रही है..? बहू: क्या मैं चुड़ै-ल जैसी दिखती हूं..? सास: नहीं, बिल्कुल नहीं। बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं..? सास: नहीं तो। बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है..? सास: नहीं..! बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं..? सास: नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे..? बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है.? सास बेहोश

जोक्स: एक आदमी को अपनी पत्नी को Kiss करना था ,, उसने अपने बेटे को बोला : बेटा Balcony में खड़े हो जाओ और ,colony में क्या चल रहा है वो देख के बताता रह . ; : बेटा शुरू हो गया :शर्मा जी सब्जी ला रहे है , वर्मा जी स्कूटर स्टार्ट कर रहे है , बच्चे क्रिकेट खेल रहे है , शुक्ला जी अपनी दुकान संभाल रहे है , : : पिंटू के मम्मी -पापा Kiss कर रहे है . आदमी : तुझे कैसे पता .?? : : बेटा : पिंटू भी Balcony में खड़ा है

जोक्स: एक महिला तला-क लेने के लिए कोर्ट पहुँची! जज साहब मैं अपने पति से तला-क लेना चाहती हूँ! जज ने पूछा पर क्यों? महिला ने कहा वह मेरे प्रति वफादार नही है! जज ने पूछा ये बात तुम्हें कैसे पता चली? महिला ने जवाब दिया माई लॉर्ड! मेरे एक भी बच्चे की शक्ल उससे नही मिलती!

जोक्स: पप्पू : डॉक्टर साहब, पेट मे खराबी है पौटी की जगह नूडल्स निकल रहे हैं . . . डॉक्टर परेशान ! ! ऐसा कैसे हो सकता है ? मेरे सामने कर के दिखा . . . . . पप्पू: लुन्गी उठा कर पौटी करने बैठ जाता है . . .डॉक्टर झुक कर देखता है और बोलता है . . . हरा-मखोर ये जाली वाली बनियान ऊपर कर के हगा कर

जोक्स: तेरी दुनिया में कोई गम ना हो ख़ुशी कभी कम ना हो भगवान तुमको ऐसी आइटम दे जो दबंग की मुन्नी से कम ना हो

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244