Jokes: यह मास्टर प्लानिंग है!! पहले घर की सारी लाइट बंद करना। अब को-रो-ना सोचेगा सब कहां गए!! फिर छत पर मोमबत्ती जला देना। रोशनी देखकर वायरस वहीं आएगा!! आते ही उसके मुंह पर फ्लैश लाइट मारना। जैसे ही उसकी आँखें चुंधियाँ जाएं, लात मारकर उसे छत से धक्का दे देना!!
Jokes: कल एक नेपाली नौकर मेरे पास आया और बोला शाबजी – “सीरिया का बाशाह मर गया”!! मैं बहुत खुश हुआ, चलो IS-IS का खात्मा हुआ!! एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया, वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि “चिड़िया का बच्चा मर गया”
Jokes: डॉक्टर – अब आप खतरे से बहार है फिर भी आप इतना डर क्यों रहे है?? मरीज – जिस ट्रक से मेरा एक्सी-डेंट हुआ था, उस पर लिखा था, जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे!!!
Jokes: पप्पू का आईएएस में इंटरव्यू इंटरव्यूवर – आपकी बीवी को भूत पकड़ ले, तो आप क्या करेंगे?? पप्पू – “मैंने क्या करना है?. गलती भूत की है, खुद भुगतेगा!!! पप्पू आज पड़ोस वाले जिले में कलेक्टर है
Jokes: दो महिलाएं बातें कर रही थी!! रोज गाय और कुते को कहा ढूंढने जाए, इसीलिए पहली रोटी मैं खा लेती हूँ, और आखरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूँ!
Jokes: पंडित जी पप्पू से बोले – बेटा, तुम्हारी कुंडली में बहुत धन है!! पप्पू – वो सब तो ठीक है पंडित जी, लेकिन आप यह बताइए कुंडली से अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें??? पंडित जी अभी तक दिखे नहीं है
Jokes: सिनेमा हॉल में एक बच्चा जोर से रोया, पीछे से आवाज आई – मैडम बच्चे के मुँह में एक चुचि दे दो!! इतने में बच्चे का बाप बोला कौन है मादर-चो-द!! पीछे से फिर आवाज आई – मैडम और दूसरी इस भोस-डी-वाले के मुँह में दे दो!!
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.