आज कल की भागमभाग जिंदगी में सेहतमंद रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप खुश रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन जोक्स लेकर आते हैं। आज कुछ चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर हंस सकते हैं।
जोक्स: बरसात की एक अंधेरी रात में एक बूढ़ा आदमी किताब बेचने के लिए खड़ा था… तभी सूटबूट पहने एक आदमी आया और उसने 3000 रुपये की एक किताब खरीद ली! बूढ़े आदमी ने किताब देकर कहा – जब तक कोई मुसीबत ना आए, तब तक किताब का आखिरी पेज मत देखना… आदमी ने पूरी किताब पढ़ ली, लेकिन डर के कारण आखिरी पेज नहीं खोला…! एक दिन उससे रहा नहीं गया और उसने आखिरी पेज खोल कर देख ही लिया और सदमे में मर गया…! दरअसल, आखिरी पेज पर लिखा था – MRP-RS 15/-Only…!
जोक्स: पति- सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी। पत्नी- आप चिंता ना करें, मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी…!
जोक्स: क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा – किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है… पप्पू – सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई…? फिर क्या पप्पू की हो गई पिटाई…!
जोक्स: पत्नी टेबल पर चढ़ कर घर साफ करते-करते गाना गा रही थी…! अगर तुम मिल जाओ… जमाना छोड़ देंगे हम…! तभी पति ने भी गाना शुरू किया – अगर तुम गिर जाओ… दूसरी ढूंढ लेंगे हम…! बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है…!
जोक्स: एक बहरा बाइक खींच के ले जा रहा था…! दूसरा बहरा- क्या हुआ भाई, पेट्रोल खत्म हो गया क्या…? पहला बहरा- नहीं यार, पेट्रोल खत्म हो गया…! दूसरा बहरा- अच्छा… अच्छा, मैं समझा कि पेट्रोल खत्म हो गया…!
जोक्स: डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है। चिंटू- क्या डॉक्टर…? डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ। चिंटू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले…? डॉक्टर साहब बेहोश….!
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.