मजेदार जोक्स : कक्षा में मास्टर जी – बताओ की कौन ज्यादा श्रेष्ठ है ? पत्नी या फिर बहन? पप्पू –

जोक्स : एक बार कक्षा में टीचर ने कुछ बच्चों से पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो – संदीप – मैं IAS बनना चाहता हूं, अरुण – मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं, सुनील – मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं, अमित – मैं रेल्वे कर्मचारी बनना चाहता हूं पिंकी – मैं अमित की पत्नी बनना चाहूंगी सर, टीचर – सही फैसला की हो पिंकी

जोक्स : कक्षा में मास्टर जी – बताओ की कौन ज्यादा श्रेष्ठ है ? पत्नी या फिर बहन…? पप्पू – पत्नी की बहन मास्टर जी ने पप्पू को क्लास मोनिटर बना दिया है!!

जोक्स : एक रात मैं थोड़ी लेट होकर घर लौट रही थी अचानक दो लड़को ने रास्ता रोका छेड़छाड़ के लहजे में बोले इतनी रात को और वो भी अकेले :डर नहीं लगता क्या?? मैं सिर्फ इतना ही बोली “भैया, जब जिंदा थी, तो बहुत डरती थी” माँ कसम दोनों पलक झपकते ही गायब।

जोक्स : आपने कभी ध्यान दिया है अंग्रेजी ही नहीं हिंदी में भी कुछ शब्द silent होते हैं, जैसे – जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि आपको ज्यादा नहीं लगाएगा तो इसमें ‘चुना’ शब्द silent होता है, शादी के समय यह कहा जाता है कि हमारी लड़की तो गाय है गाय तो इसमें “सींग वाली” silent होता है, विदाई के वक्त दूल्हे से कहा जाता है कि ख्याल रखना तो इसमें “अपना” शब्द silent होता है!

जोक्स : कुछ औरतें मिलकर तय करती है कि आज से एक महीने तक अपने पति के साथ नहीं सोएँगी तभी ग्रुप में से एक बूढ़ी औरत बोली “सभी अपनी उंगली कान में डालकर कान खुजाइये!! बूढ़ी औरत – अब बताइये, उंगली को अच्छा लगा या कान को?? औरतें – कान को!! बूढ़ी औरत – इसलिये ज्यादा होशियारी मत दिखाओ और चुपचाप चूती रहो!

जोक्स : पत्नी ICU में थी, पति का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था, डॉक्टर बोला – हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है, शायद कोमा में है, अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है!! इतने में पति बोल उठा – सिर्फ 40 वर्ष की ही तो हुई है अभी!! तभी एक चमत्कार दिखा – ECG और धड़कने बढ़ने लगी, पत्नी की ऊंगली हिली, होंठ हिले और आवाज आई ‘ 36 की’ !!

जोक्स : आज तो हद ही हो गई यारों, पूछना भी पाप है!! आज सुबह एक बच्चे से ऐसे ही पूछ लिया स्कूल जा रहे हो क्या?? तो बच्चे से बड़ी विनम्रता से जवाब दिया, तम्हारा बाप स्कूल ड्रेस पहनाकर तुम्हें हनीमून पर भेजता था क्या??

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244