जोक्स: टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया। बच्चा बोला,टीचर, आप क्लास में सो रही हैं। टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी। अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया। टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है। बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था। टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान? बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
जोक्स: मास्टर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं…? पप्पू- गुरुजी… संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते…
जोक्स: एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था…! पांच सौ फुट की ऊंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा…! प्रशिक्षक ने पूछा – क्या हुआ…? जवाब मिला – कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी, सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे…
जोक्स: लड़की ने घबराकर मायके फोन किया… लड़की- मां, मेरी रात में उनसे लड़ाई हो गई। मां- कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है। लड़की- अरे वो सब तो ठीक है, लेकिन अब ये बताओ कि लाश का क्या करना है…? यह सुनकर मां ही हो गई बेहोश
जोक्स: पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी… तभी पति की आंख खुल गई… पति- पगला गई हो क्या, सुबह-सुबह मेकअप…? पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेसलॉक लगा दिया था और अब वो मुझे पहचान नहीं रहा…
जोक्स: आधी रात को गली में शोर-शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई… उसने घर के बाहर निकल कर लोगों से पूछा – क्या हुआ है…? कुछ लोगों ने उससे कहा- सावधान रहना, पानी में जहर है…! यह सुनकर पति फटाफट वापस घर आ गया… पत्नी ने पूछा-गली में इतना शोर-शराबा क्यों है, क्या हुआ है…? पति- कुछ नहीं हुआ है, फालतू लोग हैं… तू पानी पीके के चुपचाप सो जा…!
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.