अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं, तो नियमित रूप से हंसने की आदत डाल लीजिए। बुरे वक्त में भी आपको हंसते रहना चाहिए जिससे आप मानसिक तनाव और चिंता का शिकार ना हों। जोक्स और चुटकुले लोगों की हंसने में मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे।
जोक्स: बीमार बीवी की शायरी… तबीयत खराब थी, ना कोई दवा काम आई, ना कोई ताबीज काम आया…!!! फोन कर के पति से लड़ी, फिर जाकर थोड़ा आराम आया…!!! पति बेहोश…
जोक्स: एक दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया… खाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया…! दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले… दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली… उसमें लिखा था – पिछला बकाया – 1845 रुपये शादी के जमा – 500 रुपये टोटल बाकी – 1345 रुपये, जल्दी दे देना…!
जोक्स: गर्लफ्रेंड – जानू, तुम हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो…? ब्वॉयफ्रेंड – हफ्ते में नहीं, मैं तो हर रोज 20-30 बार दाढ़ी बनाता हूं…! गर्लफ्रेंड – तुम पागल हो…! ब्वॉयफ्रेंड – नहीं मैं नाई हूं…!
जोक्स: मां- अजी सुनते हो, पड़ोस वाले शर्माजी हैं ना…? पापा- क्या हुआ उनको…? मां- अरे, उनके लड़के के गणित में 99 नंबर आए हैं। पापा- और 1 नंबर कहां गया…? मां- वो हमारा बेटा लेकर आया है। पापा- मेरा लट्ठ निकाल तो जरा…
जोक्स: मुन्ना दौड़ा दौड़ा आकर बोला – मम्मी पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई…! अरे, सबेरे देखा तब तो ठीक थे…! तुरंत फोन लगाया तो पता चला… कि उनकी काम वाली बाई 12वीं पास हो गई है।
जोक्स:
पति – सब्जी में नमक नहीं है आज…! पत्नी – वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गई थी…! पति – तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला…? पत्नी – मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए…!
जोक्स: संता ने अपनी पत्नी को बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली- धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी
तीन बजे कैशियर के सामने पहुंची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया।
आधे घंटे बाद आया और कंप्यूटर पर बैठ कर बोला- सॉरी मैम पैसे नहीं हैं।
आपकी कसम मुंह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग-सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई।
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पांव तोड़े
और आखिर में यह जवाब, पैसे नहीं हैं!
संता गुस्सा करता हुआ बोला और तुम पागलों जैसी यूं ही आ गई?
उनका कुछ नहीं कर पाई?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो
कम से कम एक बेलन उन पर तोड़ आती, उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता।
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली बेलन तो आज एक और टूटेगा!
पैसा बैंक में था, तुम्हारे खाते में नहीं था।
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.