मजेदार जोक्स : लड़की डॉक्टर से- कृप्या मेरे पति को अंदर बुला लीजिए। डॉक्टर- घबराओ नहीं, मैं एक शरीफ आदमी हूँ। लड़की-

जोक्स: दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी, उन्हें लड़’ते बहुत देर हो गई। तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों ल’ड़ाई कर रहे हो? एक पंडित बोला, “जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?”

जोक्स: नोट असली है या नकली जांचने के लिए ये करें: नोट को चार बार फोल्ड करें, नोट को मजबूत जगह पर रखे, हथौड़ी या पत्थर से नोट पर पाँच चोट मजबूती से मारे, नोट को सीधा करें, गाँधी जी के चश्मे को ध्यान से देखें अगर चश्मा टूट गया हो तो नोट नकली है।

जोक्स: फ्लाइट के दौरान एक पायलट यात्रियों को सूचना देने के उपरान्त माइक बंद करना भूल गया। दूसरे पायलट से बोला, अब मैं पहले एक कॉफी पियूँगा फिर एयर होस्टेस को किस्स करूँगा! एयर होस्टेस जो कि विमान के अंदर थी, यह सुनते ही माइक बंद करने के लिए पायलट के केबिन की ओर भागी पर हड़बड़ी में फिसल कर गिर पड़ी। एक बुजुर्ग यात्री बोले, `बेटी, आराम से जा, पहले वो कॉफी पिएगा!”

जोक्स: अगर पेन गुम हो जाए तो नया पेन खरीदा जा सकता है। लेकिन अगर उस पेन का ढक्क्न गुम हो जाए तो उस ढक्कन को नहीं खरीद सकते। इसीलिए अपने दोस्तों का ख्याल रखें; क्योंकि उन ढक्क्नों में कुछ तो ख़ास बात होती है।

जोक्स: लड़की डॉक्टर से: कृप्या मेरे पति को अंदर बुला लीजिए। डॉक्टर: घबराओ नहीं, मैं एक शरीफ आदमी हूँ। लड़की: आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है। इसीलिए।

जोक्स: युवक झिझकता हुआ अपनी प्रेमिका के बाप के सामने पहुंचा: मैं आपसे आपकी लड़की का हाथ मांगने आया हूँ। बाप बोला: “सिर्फ हाथ नहीं मिल सकता! मांगनी है तो पूरी लड़की मांगो।”

जोक्स: हाथी की बाइक बिगड़ गई, तो फिर चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दी। रास्ते में चींटी ने हाथी से कहा: थोड़ा नीचे झुक कर बैठना, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा।

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244