जोक्स : लड़की दुखी होकर डॉक्टर के पास गयी. लड़की- डॉक्टर साहब मेरा पूरा सर दर्द कर रहा है डॉक्टर- ओह फिर तो सिटी स्कैन करना पड़ेगा लड़की-

जोक्स : एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा,” इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?” घड़ीवाला- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से अपना मेहनताना मांगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए घड़ीवाला- ये क्या किया तुमने? पप्पू- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे

जोक्स : लडकियों को समझना बहुत मुश्किल है…. फेसबुक पर ही देखलो…कुछ लडकियों की प्रोफाइल पर एड फ्रेंड का आप्शन ही नहीं होता, लेकिन इनबॉक्स का आप्शन होता है…..मतलब… “कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधे अन्दर आओ राजा”

जोक्स : लड़की दुखी होकर डॉक्टर के पास गयी. लड़की- डॉक्टर साहब मेरा पूरा सर दर्द कर रहा है डॉक्टर- ओह फिर तो सिटी स्कैन करना पड़ेगा लड़की- अरे दर्द मेरे सर में है.. पूरी सिटी को स्कैन करने की क्या जरुरत है? डॉक्टर बेहोश…

जोक्स : पप्पू (फायर ब्रिग्रेड वालो से )- लोगों को एक-एक करके निचे फेंको, मैं कैच कर लूंगा. पहले एक लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत…भोलू ने सबको पकड़ लिया… फिर एक नीग्रो (काला आदमी) आया तो भोलू ने उसको छोड़ दिया और बोला, “अबे सालों, जो जल गया है उसे क्यों फेंक रहे हो? पहले जिंदा आदमी को फेंको. पप्पू एक बार शादी की पार्टी में गया. वहां उसने दबा-दबा के 10 बटर नान खा लिए. थोड़ी देर बाद उसके पेट में दर्द शुरू हुआ, वह भागकर टॉयलेट में गया और पेट पकड़ कर बोला, “हे भगवान! या तो जान निकाल दे या नान निकल दे”

जोक्स : एक दिन रोमांटिक किताब पढ़ते-पढ़ते पत्नी ने पति से पूछा. पत्नी- अगर कोई खूबसूरत नौजवान मुझे भगाकर ले जा रहा हो और तुम सामने आ जाओ तो तुम क्या करोगे? पति- मैं उससे कहूंगा, “ऐ खुदा के नेक बंदे, भगाकर ले जाने की क्या जरूरत है, आराम से ले जाओ”

जोक्स : एक खूबसूरत कमसिन लड़की ने एक बूढ़े अमीर आदमी से शादी कर ली. सहेली ने उससे पूछा- तूने इनमें ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? लड़की- एक तो इनकी इनकम और दूसरे इनके दिन कम

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *