मजेदार जोक्स : लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…? रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये…! लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये…? रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…! लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन…! रिक्शावाला-

Jokes: आजकल के बच्चों को सब याद रखने के लिए “बादाम” खाने के लिए दिया जाता है..!! और हमारे टाइम पे “दो झापड़” में सब याद आ जाता था..!!

Jokes: दुखी माँ बाबा से: बाबा जी मेरे 1000/- रुपये वापस करो। बाबा: क्यों बालिके? माँ: आप ने कहा था सब शनि का दोष है, इसलिए बेटा नहीं पढ़ता। मैंने शनिवार के व्रत रखे, तेल चढ़ाया, मेरे बेटे ने रात भर कंप्यूटर पे पढ़ाई की फिर भी फेल हो गया। बाबा: बालिके मैंने तो कहा था कि सब “सनी” का दोष है।

Jokes: सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी तो एक दर्शक ने कहा ” मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ। मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है। क्या मैं आपके साथ आपकी फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।” इस पर सिद्धू ने कहा “गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता, हर सीता का पति राम नहीं होता। थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा, क्योकि ये वो स्टेप है जो खुले आम नहीं होता। ठोको

Jokes: जब शम्मी कपूर का निधन हुआ था तो, हमें चैनल बदल-बदल कर उनकी महत्वपूर्ण फिल्मो के clips देखने का अवसर मिला था… बालासाहेब ठाकरे की अंत्येष्टि में सभी चैनल्स ने सारे दिन…ठाकरे जी की जीवनी दिखाई. ग़ज़ल-सम्राट जगजीत सिंह जी के गुजरने पर टीवी चैनल्स पर सिर्फ़ उनके नगमों की ही गूँज सुनाई देती रही…दिन भर ! अब तो बस Sunny Leonne की आँखे बंद होने का इंतज़ार है”

Jokes: बस मैं एक आदमी अपने 9 बच्चों के साथ जा रहा था! बच्चे बहुत शोर कर रहे थे! इतने में एक बुज़ुर्ग अपनी लाठी से ठक ठक करते हुए चढ़े! बच्चों का बाप बोला :- हज़रत आप अपनी लाठी के आगे रबड़ चढ़ा ले तो ये शोर नहीं करेगी! बुज़ुर्ग:- अगर यही काम तू ने किया होता तो इतना शोर ना होता!!!

Jokes: एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह ताजमहल को सिर पर रख कर बिहार ले जा सकता है। बात धीरे-धीरे फैल गई फिर इस पर सारे न्यूज चैनलों वहां पहुंच गए तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला- बस कोई ताजमहल उठा के उसके सिर पर रख दे।

Jokes: लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…? रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये…! लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये…? रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…! लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन…! रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…!

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244