जोक्स नंबर 1: एक दिन संता को ऑफिस से लौटने में काफी देर हो गई.घर आकर उसने देखा कि पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.संता को देखते पत्नी बरस पड़ी – “आखिर इतनी देर कहां लगा दी ? तुम्हे मेरा कुछ ख़याल है कि नहीं ? ”संता – “इसमें ख़याल वाली कौनसी बात हो गई ? क्या आज से पहले मुझे कभी देर नहीं हुई ? ”पत्नी – “वह बात और है … आज पड़ोसी आपस में बातें कर रहे थे कि एक पागल सा आदमी लोकल ट्रेन के नीचे आकर मर गया ! … तुम्हे नहीं मालूम, तब से मुझ पर क्या गुजर रही है ???”
जोक्स नंबर 2: पत्नी – “इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ?”पति – “कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है …”पत्नी – “तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात के 10 बजे घर आ रहे हो ?”पति – “बात ये हुई थी कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था … ”पत्नी – “अच्छा …तो तुम क्या ढूँढने में मदद कर रहे थे ?” पति – “नहीं … मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था !”पत्नी – “लाओ कहां है वो नोट ?”पति – “ये ले 100 रूपए !”पत्नी – “सिर्फ 100 ! बाकी 900 कहां गए ?”पति – “असल में एक लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था तो उसे फिल्म दिखानी पड़ी, बर्गर खिलाना पड़ा और फिर उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ कर आया … तब जाकर तुम्हारे लिए ये 100 रुपये बचाकर ला पाया हूँ … सोचा तुम्हारी पानी-पूरी का इंतजाम हो जाएगा … तुम्हे बहुत पसंद हैं ना ?पत्नी – “आप मेरा कितना ख़याल रखते हो और मैं हूँ कि बेवजह आप पर शक कर रही थी … !!!”
जोक्स नंबर 3: प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”पप्पू – “ठीक है …”मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”पप्पू – “20 !!!”मास्टर साहब – “कैसे ?”पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”
जोक्स नंबर 4: एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा – सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक – ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा
जोक्स नंबर 5: एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी. फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश. सोचो क्या कहा होगा ??थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है ..‘हाय रे बेरोज़गारी’
जोक्स नंबर 6: एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया,
लड़की ने उसको थप्पड़ मार दिया..
लड़का: मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा था.
लड़की: मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं.!
जोक्स नंबर 7: गोलू : यार ये कानून अंधा कैसे हो गया है?
मोनू : यह सब रजनीकांत की वजह से हुआ।
गोलू : कैसे?
मोनू : दरअसल हुआ यूं कि एक बार एक जज ने रजनीकांत को क्राइम करते हुए देख लिया, बस उसी दिन से कानून अंधा हो गया।