जोक्स: एक लड़के की मंगनी एक बहुत खूबसूरत लड़की से तय हुई, वो दोनों पूरा दिन-रात whatsapp पे बात करते रहते थे। आखिर शादी के बाद पहली रात को जब लड़के ने लड़की का घूंघट उठाया तो बोला, “तुम सच में बहुत खूबसूरत हो, तुम्हें क्या तोहफ़ा दूँ।” लड़की शरमाई और बोली, “दो आप ता दिल तले!”………शिक्षा: क्या फायदा हुआ कुछ कॉल के पैसे बचाकर, कम से कम एक फ़ोन तो कर लेना चाहिए था। यह है Whatsapp का नतीजा!
जोक्स: पप्पू: दादी मुझे नींद नहीं आ रही तो चलो हम बातें करते हैं। . . दादी: ठीक है। . . पप्पू: दादी क्या हम हमेशा 5 ही रहेंगे आप, मां, पापा बहन और मैं? . . दादी: नहीं बेटा आपकी शादी हो जाएगी तो हम 6 हो जाएंगे। . . पप्पू: फिर बहन की शादी हो जाएगी और वो चली जाएगी तो हम फिर पांच हो जाएंगे। . . दादी: फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो हम फिर से 6 हो जाएंगे। . . पप्पू: दादी फिर आप मर जाओगी तो हम फिर से 5 हो जाएंगे। . . दादी: सो जा पकाऊ कुत्ते, मेरा दिमाग मत खा। मैं तेरी शादी की बात कर रही हूं और तू मुझे शमशान भेजने की प्लानिंग कर रहा है…
जोक्स: मंडप में दुल्हन को सिर झुकाए बैठा देख एक बुजुर्ग महिला बोली, “बहू कितनी सुशील और संस्कारी है, जब से बैठी है, सिर नीचे किए हुए है। एक बार भी नजरें उठाकर नहीं देखा।’ पीछे से आवाज आई, “मां जी, यह सब मोबाइल फोन का कमाल है!’
जोक्स: आज भारत-पाक मैच में अगर भारत जीता तो दो तरह के रिजल्ट आएंगे – 1. कुछ लोग भारत की जीत पर खुश होंगे। 2. कुछ लोगों को भारत की जीत से कोई खास मतलब नहीं होगा। उन्हें सिर्फ पाक की हार से ही खुशी होगी। नोट :- दूसरे तरह के लोग स्वघोषित देशभक्त कहे जाएंगे।
जोक्स: आंटी (फोन पर) : बेटा मम्मी हैं? गोलू : एक मिनट बुलाता हूं। मम्मी…..मम्मी : किसका फोन है? गोलू : फोन तो अपना ही है, उसपर किसी का कॉल आया है।
जोक्स: शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा…
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में पति
जोक्स: भिखारी– ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं।
संता– तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी– वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!
जवाब सुनते ही संता बेहोश
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.