जोक्स: बंता लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था। जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है उसे यह देखकर बहुत गुस्सा आया और पूछने लगा??क्या यह बच्चा मेरे दोस्त संता का है?? उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा – नही! तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त जंता का है? उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही! बंता ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है! उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!!!
जोक्स: संता परिवार के साथ कार में जा रहा था, ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं , आपको मिलता है 500 Rs का इनाम, अब आप इन पैसों का क्या करेंगे , संता -जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा, इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा , संता की माँ – इसकी बातों पे ध्यान मत दो ये शराब पीकर , कुछ भी बकता रहता है , इंस्पेक्टर की हालत ख़राब , संता का बाप – मुझे पता था , चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे , इंस्पेक्टर बेहोश

जोक्स: पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी- कहां हो? ऑफिस पहुंच गए क्या? पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाए नहीं तो दाल गिर जायेगी…
जोक्स: एक लड़का और लड़की बाजीराव मस्तानी मूवी देखने गये!! लड़की – जानु , तुम्हारी जिंदगी में तो कोई मस्तानी नहीं है?? (लड़का मन ही मन सोचते हुए) – अब इसको कैसे बताऊ कि मस्तानी तो ये खुद है!! काशी बाई तो घर पर बैठकर मटर छील रही है।

जोक्स: सिनेमा हॉल में एक बच्चा जोर से रोया, पीछे से आवाज आई – मैडम बच्चे के मुँह में एक चुचि दे दो!! इतने में बच्चे का बाप बोला कौन है मादरचोद!! पीछे से फिर आवाज आई – मैडम और दूसरी इस भोसडीवाले के मुँह में दे दो!!
जोक्स: पंडित जी पप्पू से बोले – बेटा, तुम्हारी कुंडली में बहुत धन है!! पप्पू – वो सब तो ठीक है पंडित जी, लेकिन आप यह बताइए कुंडली से अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें??? पंडित जी अभी तक दिखे नहीं है

जोक्स: पप्पू का आईएएस में इंटरव्यू इंटरव्यूवर – आपकी बीवी को भूत पकड़ ले, तो आप क्या करेंगे?? पप्पू – “मैंने क्या करना है?. गलती भूत की है, खुद भुगतेगा!!! पप्पू आज पड़ोस वाले जिले में कलेक्टर है
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.