जोक्स : रात को पति ने अपनी पत्नी से कहा.. पति- मेरे सीने में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस को फोन मिलाओ पत्नी- ठीक है अभी मिलाती हूं, पहले अपने फोन का पासवर्ड तो बताओ. पति-
जोक्स : बीवी (खुश होकर पति से)- क्या बात है, आज मेरी फोटो पर फोटो खींचे जा रहे हो? पति- मेरा सपना था कि मैं एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बनूं. डिस्कवरी चैनल वालों ने वाइल्ड लाइफ पर लिए गए तस्वीरों को उनके वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है. जिसकी अच्छी तस्वीरें होगी उन्हें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बनने का मौका मिलेगा. इसलिए मैं तुम्हारी तस्वीरें ले रहा हूं.
जोक्स : टीचर- इतने दिनों से कहां थे? पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ? पप्पू (गुस्से में)- आपने इंसान समझा ही कब है? रोज तो मुर्गा बनाते हो
जोक्स : सवाल: औरत मायके जाने के बाद भी अपने पति को रोज फ़ोन क्यों करती है? जवाब: वो ये याद दिलाती है कि अभी “टाइगर जिंदा है”
जोक्स : चूहा हाथी के पास गया और बोला, “हाथी दादा, क्या आप मुझे अपनी लुंगी दो दिन के लिए दोगे?” हाथी- तुम उसका क्या करोगे? चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है
जोक्स : रात को पति ने अपनी पत्नी से कहा.. पति- मेरे सीने में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस को फोन मिलाओ पत्नी- ठीक है अभी मिलाती हूं, पहले अपने फोन का पासवर्ड तो बताओ. पति- नहीं रहने दो, अब ठीक लग रहा है
जोक्स : एक शराबी होटल पर गया और वहां वेटर से बोला… शराबी- गरम क्या है? वेटर- गरमा-गरम टमाटर का सूप है शराबी- और गरम क्या है? वेटर- उससे भी गरम तो चाय है शराबी- और गरम? वेटर- उबलता हुआ पानी है शराबी- और ज्यादा गरम क्या है? वेटर- आग का गोला है, साले…. शराबी- जल्दी से लेकर आओ, बीड़ी जलानी है..
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.