जोक्स : पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो पति- अरे भाग्यवान, नहीं ऐसा नहीं है पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं
जोक्स : टीचर- बच्चों, बोलो कभी शराब नहीं पियोगे बच्चे- नहीं पिएंगे टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे बच्चे- नहीं करेंगे टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे बच्चे- नहीं करेंगे टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे बच्चे- दे देंगे सर, ऐसी ज़िन्दगी का करेंगे भी क्या

जोक्स : एक बार पप्पू कार में बैट्री लगवाने गया. कारीगर ने पप्पू से पूछा ‘एक्साइड’ की लगा दूं? पप्पू काफी देर सोचने के बाद.. यार बार-बार कौन आएगा, तू दोनों साईड की लगा.
जोक्स : एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा. मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा, “साहब माफ कीजिए, एक बार छोड़ दीजिए, मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है” टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया… इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी… टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा ,”क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है?” नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया, “जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं”

जोक्स : साइकिल वाले ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी. आदमी- आप बहुत खुशकिस्मत हैं पप्पू- अबे, एक तो मुझे साइकिल मारी और ऊपर से कह रहा है कि मैं खुशकिस्मत हूं! आदमी- जी हां, आज मेरी छुट्टी है वरना मैं तो ट्रक चलाता हूं
जोक्स :
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.