Jokes: एक पति ने अपने गुरु से पूछा – स्वामी जी, पिछले कुछ समय से एक चमत्कारिक घटना घट रही है…! आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है तो देखता हूं कि मेरी पत्नी सिर तक चादर से ढंक कर सोई रहती है और एक प्रकाश पुंज उसके सिर के पास फैला रहता है…! क्या मेरी पत्नी के पास कोई दैविक शक्ति है…? गुरु जी बोले – बेटा अपनी बुद्धि लगाओ, तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा मोबाइल चेक कर रही होगी…! दैविक शक्ति के चक्कर में ना पड़कर जल्दी से अपने मोबाइल का पासवर्ड बदल दो, नहीं तो भविष्य में तलाक के योग बन जाएंगे…!
Jokes: गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है। बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ। गर्लफ्रेंड बेहोश!
Jokes: डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं… डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? मरीज- जी नहीं, लोगों जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं… उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है… डॉक्टर हैरान!
Jokes: पत्नी- खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है। पति- एक बार ठीक से देख लेने दो, वह खुद ही परदे लगवा लेगा…!
Jokes: सिपाही- चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया। कैदी- पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी…! सिपाही- जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है, इसलिए तेरा काम पहले…!
Jokes: एक लड़की किसी लड़के से व्हाट्सप्प पर चैट कर रही थी…! लड़का – हेलो…! लड़की – हाय…क्या कर रहे हो…? लड़का – मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूं…! लड़की- वाओ… तुम कितने स्वीट हो…! लड़का – हां, वो खूबसूरत लड़की काफी देर से रिप्लाई नहीं कर रही है, तो सोचा तुझसे ही बात कर लूं…!
Jokes: ससुर- मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए…! दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा, पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे…!
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.