Jokes: शादी 12 साल बाद भी बीवी आप पर शक करती तो नाराज़ मत होना बल्कि सोचो आप आज भी इतने फ़ीट हैंडसम स्मार्ट और काबिल है के किसी को भी पटा सकते हो
Jokes: आजकल के बच्चे… बाप: नालायक.! तू फेल हो गया। आज से कभी मुझे पापा मत कहना। बेटा: ओह कमऑन डैड..! स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई DNA टेस्ट थोड़ी न था।

Jokes: एक अंग्रेज पाकिस्तान गया। उसने हवाई अड्डे से लाहौर शहर जाने के लिए टैक्सी ली। रास्ते में सुनसान जगह पर ड्राईवर ने टैक्सी रोकी और उसका सब कुछ लूट लिया, कपड़े भी उतरवा लिए ताकि ज्यादा भाग दौड़ ना कर सके, शोर न मचा सके, उसे वीराने में फेंक दिया। अंग्रेज शर्म के मारे एक पेड़ के पीछे खड़ा हो कर मदद की उम्मीद करने लगा। तभी एक पठान उधर से गुजरा तो अंग्रेज ने उसे आवाज लगाई। पठान – ओहो! ये क्या हुआ लाले दी जान? अंग्रेज ने सारी बात बताई। पठान अपना नाड़ा खोलते हुए बोला – यारा, तेरा आज दिन ही खराब है।
Jokes: कोई चीज बुरी नही होती बस समय समय की बात है।। अगर बगल की स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता ह

Jokes: एक जगह भागवत कथा चल रही थी। अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई… ‘भाई अशोक लखेरा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, सबिता भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है। तल्लीनता से भागवत कथा सुन रहे भाई अशोक लखेरा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे। तभी महिलाओं में बैठीं सबिता भाभी चिल्लाईं, ‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो। मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि भागवता कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए।
Jokes: पहला दोस्त- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता। दूसरा दोस्त- हां, तो बंद कर दे। पहला- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होगी।

Jokes: पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था. ‘पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में… आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में’ रसोई में से बीवी की आवाज आई -घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।
हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.