Jokes: संता और बंता बात करते हुए संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही! पूरी रात सड़क पर गुजारी बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं? संता….नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी!
Jokes: पति – अगर तुम्हारे पास हुनर है, तो उस हुनर को कमाई का जरिया बनाओ…! पत्नी – मतलब आपसे लड़ने के भी पैसे लूं अब…!
Jokes: दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है। राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ? दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे। राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
Jokes: पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है। पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है? पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।
Jokes: डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए। डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।
Jokes: डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं… डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं… उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
Jokes: पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है ना? पति- हां… वो पतली सी, वही ना? इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई।
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.