मजेदार जोक्स : एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या? बच्चा बहुत ही शरारती था… बोला-

अच्छी सेहत के लिए हर दिन हंसना चाहिए। एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला… जोक्स: पत्नी से तलाक लेने के लिए संता पहुंचा कोर्ट जज- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए? संता- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है और बर्तन मंजवाती है। जज- इसमें दिक्कत क्या है? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी। बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे। संता- समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी जज- क्या समझे? .. संता- यही की, आपकी हालत मुझसे भी ज्यादा खराब है। जोक्स: मास्टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है? छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके… जोक्स: एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो, तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या? बच्चा बहुत ही शरारती था… बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या…! जोक्स: जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है? महिला- अब मैं क्या बोलूं। मेरे यहां तो सफाई कामवाली करती है, तो इस बारे में वही अच्छी तरह से बता सकती है…! जोक्स: डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया…!! डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रद्धा से बोला – हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए…!!! जोक्स: दो दोस्तों में लड़ाई हो रही थी… काफी देर हो गई तो तीसरे दोस्त ने पूछा- तुम दोनों लड़ क्यों रहे हो? पहला दोस्त- जब मैं लहसुन-प्याज नहीं खाता तो इसने चिकन में डाला क्यों…! जोक्स: दुकानदार- बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं, सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…? पिंकी- ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…! दुकानदार बेहोश… हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें. इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *