Jokes: टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? छात्र- हां टीचर- कैसे? छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो।
Jokes: अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा, उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं।
Jokes: मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? पापा- नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा? मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया।
Jokes: टीचर ने क्लास में पूछा- सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है? सिर्फ बिल्लू ने हाथ खड़ा किया… टीचर- शाब्बाश बेटा, बताओ? बिल्लू- सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near) और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)
Jokes: बीवी घर पे टीवी देख रही थी पति- क्या देख रही हो ? बीवी- कुकिंग शो पति- महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी बीवी- तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ कहा… पति शांत!
Jokes: चंटू- भाई, मैंने एक चीज बनाई है, जिससे तू कोई भी चीज आरपार देख सकता है। पिंटू- वाह, ऐसी क्या चीज बना दी है? चिंटू- शीशा पिंटू- आज तक हंसने में लगा है….
Jokes: डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था। डॉक्टर- तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया।
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.