मजेदार जोक्स : बीवी की अति सुंदर सहेली घर आई थी. पति भी वहीं बैठा उसे टकटकी लगाकर देखता रहा था कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 10 सीटियां बजने पर पति ने पत्नी से कहा… पति –

Jokes: एक बार पप्पू बैंक में गया, अकाउंट खुलवाने!! बैंक वाली मैडम बोली जी सेक्स – पप्पू बोला – जी कर लेता हूं ।। कैशियर – अरे male या female पप्पू – जी जो मिले पेल देता हूं!!

Jokes: एक आदमी की पत्नी का देहांत हो गया! जब उसे अर्थी पर रखकर श्मशान ले जाया जा रहा था, तो पूरे रास्ते बेचारा पति रो रहा था!! “मुझे अकेला छोड़कर कहा चली गई अब कौन है मेरा इस दुनिया में” ?? पास खड़ी लड़की ने सहेली से कहा – यह कितना प्रेम करने वाला आदमी है। काश इसका अड्रेस(पता) मेरे पास होता तो मैं इससे शादी कर लेती!! रोते हुए पति ने उस लड़की की बात सुन ली!! वह और भी ज्यादा ऊंची आवाज़ में रोते हुए बोला -” पवन गुप्ता को गली नंबर 4, मकान नंबर 12 में अकेले छोड़कर कहा चली गई तुम!

Jokes: एक पागल आईने में खुद को देख कर सोचने लगा.. यार इसको कहीं देखा हूं.. काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते.. धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।

Jokes: बीवी की अति सुंदर सहेली घर आई थी. पति भी वहीं बैठा उसे टकटकी लगाकर देखता रहा था कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 10 सीटियां बजने पर पति ने पत्नी से कहा… पति – किचन मे देखो, दाल जल जाएगी बीवी ने कहा- जल जाने दो,पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी

Jokes: अध्यापक ने कक्षा में पूछा- सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है? केवल संता ने हाथ खड़ा किया.. शिक्षक- शाब्बास बेटा, बताओ? संता- सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near) और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)..

Jokes: टीना- हेलो… कहां हो मीना? मीना- मोटीवेट कर रही हूं, टीना- किसे? मीना- किसे क्या मतलब? तेरा ‘वेट’ कर रही हूं 1 घंटे से… ‘मोटी’..

Jokes: पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई… कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है पत्नी – कौन सा फायदा? पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244