जोक्स: संता किसी बीयर बार में गया। उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया। पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया। इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता। बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया। वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो? संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं…. जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
जोक्स: संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना? डॉक्टर- हां बिल्कुल… संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है! डॉक्टर बेहोश…
जोक्स: सोनू- यार मेरे पापा दिन प्रति दिन KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं। मोनू- वह कैसे? सोनू- उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं क्या करोगे इतनी धनराशि का?
जोक्स: भिखारी- क्या बात है साहब, पहले आप मुझे 100 रुपये देते थे, बाद में 50 और अब बस 25 रुपये ही देते हैं। साहब- पहले में कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई और अब एक बच्चा भी हो गया है। भिखारी- वाह साहब! आप अपने पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो।
जोक्स: चिंटू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं। लड़की के पिता- तो अब क्या चाहते हो? चिंटू- शादी। लड़की के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो…
जोक्स: सोनू (विदेशी दोस्त से )- आप खाने में क्या लेते हैं ? विदेशी दोस्त- सलाद सोनू- अरे ,ये तो हम खाने के इंतजार में ही निपटा देते हैं।
जोक्स: वोटर- ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी? चुनाव अधिकारी- तीन महीने में। वोटर- मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है।
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.