जोक्स: डॉक्टर: रोज 5 किलोमीटर चला करो तो 1 साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा.
एक साल बाद संता फोन पर- वजन तो कम हो गया मगर साले घर कैसे जाऊं?
1825 किलोमीटर दूर आ गया हूं!
जोक्स: एक दिन रास्ते में वकील को एक भिखारी मिल गया
भिखारी (वकील से)- बाबू कुछ पैसे दे दो
वकील (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील से):- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं
जोक्स: एक भिखारी को एक दिन कुछ नहीं मिला, दुआ करने लगा…..
“या अल्लाह!! अगर मुझे एक रूपया मिल जाये तो आठ आने तेरे”
आगे चलकर उसे एक अठन्नी मिली…!!
उठाकर बोला, “अल्लाह मियां! हो बड़े सयाने! आठ आने पहले की काट लिये!
बस स्टाप पर 10-15 लोग बस का इन्तजार कर रहे थे,
इतने में एक भिखारी आया और 1-1 रूपया मांग कर आटो में बैठ कर चला गया!
जोक्स: भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो
पठान- 100 का नोट दिखाते हुए बोला क्या तुम्हारे पास पचास रुपए हैं?
भिखारी (खुश होकर)- जी है
पठान- तो पहले वो खर्च कर
जोक्स: गप्पू की शादी थी लेकिन गप्पू अंतिम फेरे से पहले विवाह मंडप से भाग खड़ा हुआ, एक बूढ़े व्यक्ति ने उस पर कहा- जरूर इसकी हिम्मत जवाब दे गई होगी उस पर एक पत्नी से परेशान व्यक्ति ने कहा- नहीं, उसकी हिम्मत लौट आई है
जोक्स: बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया पिता- कौन है ये लड़की? बेटा- ये मेरी गर्लफ्रेंड है पिता- ok दूसरे दिन लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ आया पिता (गुस्से में)- कौन है ये लड़की? बेटा- रिश्ता वही, आइटम नई
जोक्स: घोंचू का घोड़ा कहीं खो गया और वह बहुत खुश था पोंचू- अरे, तुम्हारा घोड़ा खो गया और तुम खुश हो, क्यों? घोंचू- मैं इसलिए खुश हूं क्योंकि जब वह खोया तो मैं उसके साथ नहीं था, होता तो मैं भी खो जाता ना!!
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.