मजेदार जोक्स : एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा… ससुर-

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

जोक्स : एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा… . ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता… . बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूँगी… . अगली बार इलायची खत्म होने पर… . बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना . ससुर बेहोश

जोक्स : एक आदमी बैंक से पैसे निकालने गया… . कैशियर ने आदमी को देखकर कहा “पैसे नहीं है” . ये सुनकर आदमी बोला- और दो अमीरों को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में… . कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैं’क में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी

जोक्स : एक दिन संता दिल्ली से लखनऊ जाने को ट्रेन में चढ़ा, रात काफी हो गई थी और सभी डिब्बा खचाखच भर हुआ था . संता को बैठने तक की जगह नहीं मिली, तो उसने एक तरकीब लगाई और “सां’प, सां’प, सां’प,” चिल्लाना शुरू कर दिया… . लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…5 मिनट में पूरा डिब्बा खाली हो गया… . वो ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया, थकान और रात थी तो जल्दी सो गया… . सवेरा हुआ,”चाय, चाय” की आवाज सुनकर उठा और चाय ली… . संता ने चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ? . तो चाय वाले ने बताया, दिल्ली है… . फिर पूछा, “दिल्ली” से तो रात को चले थे ?” . चाय वाला बोला , “इस डिब्बे में सां’प निकल आया था ..इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था। . संता बे’होश।

जोक्स : संजना दो बार लाइसेंस बनवाने गई लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गई, वो फिर से तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची… . officer- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी? । . संजना- पति . officer- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं, कि आप ब्रेक मारोगी ब्रेक…

जोक्स : चंपक- पापा मैं एक लड़की को पसंद करता हूं और मैं उसी से शादी करना चाहता हूं। . पापा- अच्छा एक बात बता, क्या वो भी तुझे पसंद करती है? . संजू- संजू खुश होते हुए, हीहीही, हां जी हां . पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

जोक्स : राजू शराब पीते-पीते रोने लगा…! . दोस्त – क्या हुआ, क्यों रो रहे हो…? . राजू – यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद नहीं आ रहा…

जोक्स : चिंटू- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो? पिंटू- मैं 6 सेब खा सकता हूं। चिंटू- गलत, तुम सिर्फ 1 सेब खा सकते हो, क्योंकि जब तुम दूसरा खाओगे तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा। पिंटू- Wow superb joke… मैं अपने दोस्तों को सुनाऊंगा चिंटू-पप्पू से – तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो? पप्पू- मैं 3 सेब खा सकता हूंय़ चिंटू- पागल …6 बोलता तो मस्त जोक सुनता।

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244