
मजेदार जोक्स : बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से, सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले… बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा कब से चल रहा है ये सब… तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो… बेटा-
सेहतमंद रहने के लिए हवा और खानपान के साथ-साथ खुश रहना बेहद जरूरी है। चिंता और तनाव से बचने में हंसी हमारी मदद करती है। हम सभी को हंसाने में जोक्स और चुटकुले मदद करते हैं। सोशल मीडिया पर कई मजेदार जोक्स पढ़ने को मिलते हैं जो रोते हुए इंसान को भी हंसा देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला..
जोक्स: सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं…
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?
महिला – मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने
आपके पति को बेची है…!
जोक्स: पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत
बहुत अच्छी लगती है…
जोक्स: एक दोस्त शायरी सुना रहा था…
उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया…!
दूसरा दोस्त- वाह वाह… वाह वाह….
पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा, तो चौबारा नजर आया…
उनकी मां ने देखा तो बोली- हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया…!
जोक्स: बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली तो जैकेट में से,
सिगरेट, गुटखा और लड़कियों के फोन नंबर निकले…
बाप ने बेटे को खूब मारा और पूछा
कब से चल रहा है ये सब…
तभी मम्मी बोली आप उसे बोलने तो दो…
बेटा- पापा आप मुझे क्यों मार रहे हैं ये तो आपकी ही जैकेट है…
बस तब से मम्मी के डर से पापा की बोलती बंद है…
जोक्स: पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।
जोक्स: डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…
जोक्स: लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी-क्यों खड़े हो ?
लड़का-ऐसे ही
आंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का-आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा…
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.