मजेदार जोक्स : पिता ने बेटे से पूछा – लगता है, मेरे ब्रश से तुमने दांत साफ किए है, तभी तो इससे इतनी बदबू आ रही है, बेटा बोला–

Jokes: एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए, बब्बर शेर |” पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ? लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |” पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ? लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |” पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?” लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |” पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर |

Jokes: एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा | कमजोर बच्चे ने पूछा – “यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ? पहलवान बच्चे ने कहा – गुस्से से | कमजोर बच्चा बोला – “फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है |

Jokes: एक छोटी लड़की अपने भाई को समझा रही थी कि इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता | छोटा भाई फिर भी विश्वास नहीं कर पा रहा था | उसने पूछा – पुलिसमैन भी तो इतवार को काम करता है क्या वह स्वर्ग नहीं जाएंगा ? बहन ने उत्तर दिया – “हरगिज नहीं, वहां उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी |

Jokes: पिता ने बेटे से पूछा – लगता है, मेरे ब्रश से तुमने दांत साफ किए है, तभी तो इससे इतनी बदबू आ रही है | बेटा बोला – नहीं पिताजी ! इससे तो मैंने अपने कुत्ते के दात्त साफ किए थे |

Jokes: किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया | एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ? पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?

Jokes: मां ने रानी से कहा – बेटी ! लैंप जला दो | कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा – बेटी ! लैंप जला दिया ? रानी बोली – हां मां, वह तो जब तुमने कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था | अब तक पूरा जल गया होगा |

Jokes: टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं? 
पप्पू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में।
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़…

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244