मजेदार जोक्स : एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो 5 स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा…

Jokes: एक बार पप्पू बैंक में गया, अकाउंट खुलवाने!! बैंक वाली मैडम बोली जी से*क्स – पप्पू बोला – जी कर लेता हूं ।। कैशियर – अरे male या female पप्पू – जी जो मिले पेल देता हूं!!

Jokes: बच्चा किसका है??? बंता लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था। जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है उसे यह देखकर बहुत गुस्सा आया और पूछने लगा?? क्या यह बच्चा मेरे दोस्त संता का है?? उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा – नही! तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त जंता का है? उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही! बंता ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है! उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!!!

Jokes: एक आज के फ़ोन है जिनके वाईब्रेट होने का पता भी नहीं चलता!! और एक नोकिया के फ़ोन थे……. जो जेब में वाईब्रेट होते थे, तो गोटे तक हिल जाते थे!!

Jokes: पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं? पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं।

Jokes: एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया। उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है। 
उन्होंने पूछा – छोरा की बहन काई करे है? 
लड़के का पिता- बा भी सीए है। 
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है? 
लड़के का पिता- बा भी सीए है। 
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे? 
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा…ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं।

Jokes: एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, 
उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है .. मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया 
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं… फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया

Jokes: संता ने अपनी पत्नी को बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली- धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी तीन बजे कैशियर के सामने पहुंची, मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया। आधे घंटे बाद आया और कंप्यूटर पर बैठ कर बोला- सॉरी मैम पैसे नहीं हैं। आपकी कसम मुंह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग-सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई। घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पांव तोड़े और आखिर में यह जवाब, पैसे नहीं हैं! संता गुस्सा करता हुआ बोला और तुम पागलों जैसी यूं ही आ गई? उनका कुछ नहीं कर पाई? मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम एक बेलन उन पर तोड़ आती, उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता। पत्नी बहुत ही धीरज से बोली बेलन तो आज एक और टूटेगा! पैसा बैंक में था, तुम्हारे खाते में नहीं था।

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244