Jokes: पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया, आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी… थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…? आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है, लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे।
Jokes: पप्पु – मेरा एक पडोसी है जिसका नाम भगवान है और …उसकी बेटी का नाम पूजा है। मम्मी कहती थी कि “भगवान की पूजा में मन लगाया कर”। अब मम्मी को कैसे बताऊँ कि पूजा में तो मन लग गया है लेकिन…भगवान नहीं मान रहा।

Jokes: बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा – क्यों बेटी, रो क्यों रही हो…? बहू – क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं…? सास – नहीं, बिल्कुल नहीं…!!! बहू – क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं…? सास – नहीं तो… बहू – क्या मेरी नाक पकौड़े जैसी है…? सास – नहीं… बहू – क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं…? सास – नहीं बेटी, बिल्कुल नहीं… बहू – फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है…!
Jokes: संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…? बंता – पता नहीं, तू ही बता दे…!!! संता- इसका मतलब होता है कि शादी के बाद पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी लेकिन पति ‘चि’ नहीं करेगा…

Jokes: संतू की पत्नी ने उसे पड़ोसन के साथ फिल्म देखते हुए पकड़ लिया.. पत्नी (गुस्से में)- पड़ोसन के साथ फिल्म देखने जाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई पति- अरे पागल.. समझा करो आजकल आजकल बीवी-बच्चो के साथ देखने लायक फिल्में बन कहां रही हैं..
Jokes: यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं। . औरत – बस दो मिनट दे दो। . यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…? . औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’! . यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!

Jokes: पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो… . . राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है . पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।