जोक्स : एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली- ‘लड़का तो ठीक-ठाक है, पर जब हँसता है तो इसके दाँत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते।‘ युवती बोली- ‘वैसे भी मैं शादी के बाद इसे हँसने का मौका ही कब दूँगी।‘
जोक्स : Girl : मत कर मेरा पीछा, एक दिन पछतायेगा… बाहर कॉलेज के तू, छोले-भठूरे की दुकान लगाएगा। Boy : तू मत ठुकरा मेरे Love को, एक दिन पछताएगी… उसी छोले-भठूरे की दुकान पर, बर्तन मांजती नजर आएगी… ? ? ?

जोक्स : एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था। दूसरा पागल- ये क्या है? पहला- लव लेटर है। दूसरा- मगर ये तो खाली है। पहला- आज कल बोलचाल बंद है।
जोक्स : पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो….., मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है ! पति : उस्मान भाई होगा….. !! पत्नी : आपने कैसे पहचाना ? पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है !

जोक्स : इंसान को सर्दी और बुखार भले ही एक साथ हो जाये लेकिन.. खाँसी और दस्त एक साथ होने जैसी सजा ऊपर वाला किसी को ना दे
जोक्स : पहला दोस्त- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता। दूसरा दोस्त- हां, तो बंद कर दे। पहला- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होगी।

जोक्स : पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था. ‘पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में… आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में’ रसोई में से बीवी की आवाज आई -घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.